चुनाव आयोग की बुजुर्ग वोटरों के लिए खास पेशकश, वोट डालने के लिए नहीं जाना होगा मतदाना केंद्र

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2024 - 04:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये चुनाव 7 चरणों में होंगे और इसका पहला चरण 19 अप्रैल को होगा, जबकि 4 जून को मतगणना होगी। इसी के साथ आयोग ने चुनावों के लिए की गई तैयारियों का भी ज़िक्र किया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि ऐसे लोग जो मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर नहीं आ सकते हैं, अधिकारी घर-घर आकर उनसे वोट डलवाएंगे।

PunjabKesari

घर से डाल सकेंगे वोट-

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जिन बुज़ुर्ग मतदाताओं की उम्र 85 वर्ष से ज़्यादा है और वे वोटिंग सेंटर तक नहीं आ सकते चुनाव अधिकारी उनके घर आकर फॉर्म 12-सी लेकर वहीं वोट डलवाएंगे।

PunjabKesari

दिव्यांगों को भी मिलेगा लाभ-

बुज़ुर्गों के अलावा 40% से ज़्यादा दिव्यांगता की श्रेणी में आने वाले लोगों को भी घर से ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मतदान केंद्र पर भी एक व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

वोट फोर्म होम-

चुनाव आयोग ने कुछ राज्यों में वोट फोर्म होम की सुविधा शुरु की है। इसमें चुनाव अधिकारी लोगों के घर जा रहे हैं और वहां पर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का घर पर वोट डलवा रहे हैं। हालांकि इसके लिए पहले ही सूचित करना होगा।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News