अस्सी वर्षीय होम्योपैथी डॉक्टर ने फिर भरा राज्यसभा के लिए नामांकन

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2016 - 12:48 AM (IST)

भुवनेश्वर: पिछले 54 वर्षों से लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा का चुनाव लडते और हार का स्वाद चखते आ रहे ओडिशा में गांधीनगर के एक डॉक्टर के श्यामबाबू सुबुधि ने इस बार 11 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए ओडिशा से फिर अपना नामांकन दाखिल किया है। पेशे से होम्योपैथी डॉक्टर सुबुधि ने गत 27 मई को अपना नामांकन दाखिल किया है। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का उनका यह तीसरा मौका है लेकिन हर बार वह नामाकंन पत्र में प्रस्तावक के तौर पर न्यूनतम 10 विधायकों का समर्थन हासिल करने में विफल रहे हैं।

ओडिशा विधानसभा के सूत्रों के मुताबिक इस बार भी सुबुधि के नामांकन पत्र में किसी प्रस्तावक का नाम नहीं होने के कारण इसे रद्द कर दिया जाएगा। डॉ. सुबुधि ने बताया कि 1962 और 2014 के बीच उन्होंने लोकसभा एवं विधानसभा सहित 18 से अधिक चुनाव लड़े। उन्होंने बेरहामपुर लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव, अस्का विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक तथा बेगुनिया विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री जे बी पटनायक के खिलाफ चुनाव लडा था। सभी चुनावों में अपनी जमानत राशि तक गंवा देने वाले सुबुधि अपनी हार को कतई गंभीरता से नहीं लेते और अपने पारिवारिक सदस्यों के समर्थन से चुनाव लडने के शौक को कायम रखे हुए हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News