पलानीसामी बनें तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2017 - 07:13 PM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने अन्नाद्रमुक के विधायक दल के नवनियुक्त नेता ई के पलानीसामी को आज राजभवन में नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई। अब पलानीसामी को 15 दिन के भीतर अपना बहुमत साबित करना हाेगा। पलानीसामी पूर्वाह्न 11:30 बजे राज्यपाल से मिले। इसी मुलाकात के दौरान राव ने पलानीसामी को मुख्यमंत्री की नियुक्ति का पत्र सौंपा जिसमें उनसे अपने मंत्रिमंडल का गठन और 15 दिन के भीतर बहुमत साबित करने को कहा। 

पलानीसामी को अन्ना द्रमुक की महासचिव वी के शशिकला के बाद पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया था। शशिकला आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा दोषी करार दी गई थीं और उन्हें चार वर्ष की कैद की सजा सुनाई गई है। उन्होंने कल बेंगलुरु की एक अदालत में समर्पण कर दिया था जहां से उन्हें परप्पाना अग्रहारा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया था। 

विधानसभा में बहुमत साबित करुंगा
पलानीस्वामी ने यहां मरीना बीच पर अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम(अन्नाद्रमुक)के संस्थापक  एवं पूर्व मुख्यमंत्रियों अन्नादुरई, एम जी रामचंद्रन और जे जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से कहा, राज्यपाल ने मुझे विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहा है। मैं सदन में अपना बहुमत सिद्ध करूंगा। उन्होंने दावा किया कि ‘अम्मा‘ का स्वर्णिम युग बरकरार रहेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News