वीरभद्र को ई.डी. ने किया तलब

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 04:46 AM (IST)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने धन शोधन मामले में उनके और कई अन्य के खिलाफ चल रही जांच के संबंध में पूछताछ के लिए तलब किया है। प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब सी.बी.आई. मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी और अन्य के खिलाफ कथित तौर पर आय के ज्ञात स्रोत से अधिक 10 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति को एकत्र करने के मामले में आरोप पत्र दायर कर रही है। 

ई.डी. धन शोधन निवारण रोकथाम अधिनियम (पी.एम.एल.ए.) के तहत उनका बयान दर्ज करना चाहती है। मुख्यमंत्री को जांच अधिकारी (आई.ओ.) के सामने 13 अप्रैल से पहले बयान दर्ज कराने के लिए आने को कहा गया है। उधर, दिल्ली उच्च न्यायालय ने वीरभद्र सिंह एवं अन्य की कथित संलिप्तता वाले धन शोधन के एक मामले में एल.आई.सी. एजैंट आनंद चौहान को सोमवार को जमानत देने से इंकार कर दिया।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News