दामाद के बाद लालू के समधी को ईडी ने भेजा समन, जल्द करेगी पूछताछ

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 01:24 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव के बाद अब उनके पिता जितेंद्र यादव को ईडी ने समन जारी किया है। ईडी रेलवे टेंडर घोटाला मामले में जितेंद्र यादव से पूछताछ करना चाहती है।

जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव सोमवार को ईडी के समक्ष पेश हुए थे। ईडी ने उनसे बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व उनकी सास को एक करोड़ रुपए देने के संबंध में पूछताछ की थी। राहुल यादव से संतोषजनक जवाब ना मिलने पर ईडी ने उनके पिता को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। 

बता दें कि जितेंद्र यादव पूर्व समाजवादी विधायक हैं। उनके बेटे राहुल यादव की शादी लालू की बेटी रागिनी से हुई है। इससे पहले ईडी लगातार लालू प्रसाद यादव के परिवार की कई संपत्तियों को जब्त कर चुकी है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News