ED ने 611 करोड़ रुपये का भेजा नोटिस... Paytm के उड़ गए होश, जानिए वजह

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 08:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को पेटीएम और उसकी अनुषंगी कंपनियों को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के नियमों के उल्लंघन के लिए 611 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (OCL), इसके प्रबंध निदेशक विजय शेखर शर्मा और कुछ अन्य कंपनियों को जारी किया गया है।

क्या है आरोप?

ED ने आरोप लगाया कि पेटीएम की कंपनी वन97 कम्युनिकेशन ने सिंगापुर में विदेशी निवेश किया, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को इसकी जानकारी नहीं दी। इसके अलावा, कंपनी ने एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) प्राप्त करते समय आरबीआई के मूल्य निर्धारण दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया। इसके अलावा, पेटीएम की अनुषंगी कंपनियां लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड और नियरबाय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भी जरूरी जानकारी आरबीआई को समय पर नहीं दी।

पेटीएम का जवाब

पेटीएम ने इस मामले में कहा कि ये कथित उल्लंघन तब हुए थे जब लिटिल इंटरनेट और नियरबाय उसकी अनुषंगी कंपनियां नहीं थीं, क्योंकि इन्हें पेटीएम ने 2017 में अधिग्रहित किया था। पेटीएम के अनुसार, यह उल्लंघन वन97 कम्युनिकेशन, लिटिल इंटरनेट और नियरबाय इंडिया के कुछ निवेश लेन-देन से जुड़े हुए हैं।

पेटीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि वह सभी नियामक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए मामले का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं और वे उच्चतम अनुपालन और संचालन मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News