ED Raid : आप सांसद संजय सिंह के घर पहुंची ईडी की टीम, शराब घोटाला मामले में हो रही तलाशी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 08:28 AM (IST)

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर सुबह-सुबह ईडी की टीम पहुंची है। ईडी की टीम फिलहाल उनके आवास पर छापेमारी कर रही है। कथित शकाब घोटाले मामले में उनके घर तलाशी की जाने की खबर है। इससे पहले इसी साल मई के महीने में भी संजय सिंह के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी। तब उनके सहयोगियों के घर और दफ्तरों पर तलाशी अभियान चलाया गया था।

ईडी और सीबीआई पर कई बार संजय गंभीर आरोप लगा चुके हैं। मई में ईडी ने संजय सिंह के दो करीबियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर पर छापेमारी की थी। उनका कहना रहा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए विपक्ष के नेताओं को डराने का काम कर रही है। हालांकि, अब दोबारा पड़ी रेड पर कोई आधिकारिक बयान न तो संजय सिंह की तरफ से आया है और न ही आम आदमी पार्टी की ओर से।


बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फिलहाल जेल में हैं। आम आदमी पार्टी पहले ही कह चुकी है कि उन्होंने किसी भी तरह का कोई घोटाला नहीं किया गया। उनका आरोप है कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में चल रही जांच में आप नेताओं को फंसाने की साजिश रची जा रही है। वहीं आप सांसद संजय सिंह के घर ऐसे समय पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है, जब बुधवार को ही दिल्ली के उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया की बेल पर सुप्रीम कोर्ट को सुनवाई करनी है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इस मामले में सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News