जम्मू कश्मीर क्रिकेट स्कैम में ईडी ने फारूक अब्दुल्ला को घेरा, की जारी है पूछताछ

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 02:13 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मूू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में पैसे के घोटाले और अनियिमिता को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर से फारूक अब्दुल्ला को घेर लिया है। राज्य के पूर्व सीएम और मौजूदा सांसद अब्दुल्ला जिस समय क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान थे, उस समय करोड़ों का स्कैम हुआ था। ईडी द्वारा जो पूछताछ की जा रही है वो बैंक के दस्तावेजों के आधार पर है। सीबीआई द्वारा पैसे के लेन-देन के मामले को उजागर करने और एफआईआर और चार्जशीट के बाद ईडी इस मामले में जांच कर रही है।


चार्जशीट  2018 में फाइल की गई थी और उसमें कहा गया था कि 2002 और 2011 में जेकेसीए को क्रिकेट प्रोमोशन के लिए जो ग्रांट दिया था उसमें फारूक अब्दुल्ला और अन्य तीन ने 43 करोड़ का घपला किया था। सीबीआई ने फारूक, जेकेसीए के उस समय के महासचिव एम डी सलीम खान और खजानची अशान अहमद मिसगर पर रनबीर पिल कोड के तहत आपराधिक साजिश रचने और विश्वास तोड़ने का मामला दर्ज किया था। केन्द्रीय जांच एजेंसी ने 2015 में राज्य पुलिस से यह मामला लिया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News