गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को ED ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 01:27 PM (IST)

नई दिल्ली:  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन के एक मामले में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अंसारी अभी जेल में हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश में एक स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।.

अधिकारियों ने बताया कि पांच बार के पूर्व विधायक अंसारी उत्तर प्रदेश के बांदा में एक जेल में बंद हैं। ईडी ने पिछले साल इस मामले में 59 वर्षीय नेता से पूछताछ की थी।. प्रयागराज स्पेशल कोर्ट में मुख्तार को पेश कर ED कस्टडी रिमांड की डिमांड करेगी और इससे पहले  PMLA के तहत मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों के ठिकानों पर ED रेड कर चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News