कांग्रेस को झटका, ईडी ने कुर्क की एजेएल की 16.38 करोड़ रुपए की संपत्ति

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 06:01 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शनिवार को बताया कि धन शोधन के एक मामले से जुड़ी जांच के तहत उसने कांग्रेस द्वारा प्रमोटेड एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) और उसके नेता मोती लाल वोरा की 16.38 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है। ईडी ने बताया कि जो संपत्ति जब्त की जा रही है उसमें मुंबई स्थित एक नौ मंजिला भवन शामिल है, जिसमें दो बेसमेंट हैं और वह 15,000 वर्ग मीटर में बना हुआ है। 

PunjabKesari
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अपराध के धन से अर्जित 16.38 करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति जब्त की गई है। धन शोधन निषेध कानून के तहत प्रमोटेड एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) और उसके अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मोती लाल वोरा के खिलाफ जब्ती का प्रोविजनल आदेश जारी हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News