चुनाव आयोग ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका पर संज्ञान ले, उसकी पैरवी न करे: कांग्रेस

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 08:54 PM (IST)

नई दिल्लीः मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के ईवीएम से मतपत्र की ओर लौटने की कई विपक्षी दलों की मांग खारिज करने के बाद कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि चुनाव आयोग खुद को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के वकील के तौर पर पेश कर रहा है। पार्टी ने यह भी कहा कि ईवीएम को लेकर ‘आशंकाओं’ का सरकार को संज्ञान लेना चाहिए।
PunjabKesari
पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सवाल ये नहीं है कि ईवीएम के साथ गड़बड़ी की जा सकती है या नहीं। बुनियादी सवाल यह है कि आज ये धारणा है कि ईवीएम के साथ गड़बड़ी संभव है। लोकतंत्र लोगों के भरोसे पर आधारित है। लोगों को ये भरोसा होना चाहिए कि जो चुनाव की प्रक्रिया और प्रणाली है, उसके साथ किसी भी तरीके का हस्तक्षेप नहीं हो सकता।’’
PunjabKesari
तिवारी ने कहा, ‘‘चुनाव आयोग से ये निवेदन है कि ये जो आशंकाएं हैं, उनका संज्ञान ले। संविधान की धारा 324 के अंतर्गत चुनाव आयोग को ये काम सौंपा गया है कि वह चुनाव प्रक्रिया की देखरेख करे, पर चुनाव आयोग भारत के लोकतंत्र में इकलौता पक्षकार नहीं है। भारत के लोकतंत्र में सभी देशवासी, राजनीतिक दल और प्रक्रिया से जुड़े दूसरे लोग इसमें पक्षकार हैं। कभी-कभी अटपटा लगता है, जब चुनाव आयोग ईवीएम के वकील के रूप में अपने आप को पेश करता है।’’
PunjabKesari
मुख्य चुनाव आयुक्त ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवालों और मतपत्र से चुनाव कराने की मांग को तर्कहीन बताकर खारिज करते हुये बृहस्पतिवार को कहा कि चुनाव आयोग किसी भी प्रकार के दबाव या धमकियों से डरकर मतपत्र के दौर में नहीं लौटेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News