पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा-शांतिपूर्ण चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 01:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों की समीक्षा करने के लिए निर्वाचन आयोग की टीम कोलकाता में पहले। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि दो दिन में टीम ने राज्य में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है। चुनाव आयोग ने कहा कि राजनेताओं के साथ हुई बैठक में राज्य में हिंसा पर सवाल उठाए हैं। चुनाव आयुक्त ने कहा कि राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। साथ ही जिन इलाकों में  हिंरा की आशंका है वहीं नेताओं ने वीडियोग्राफी कराने की मांग की है। चुनाव आयुुक्त ने कहा कि मई में बंगाल विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

 

चुनाव आयुक्त ने कहा कि साल 2016 में राज्य में छह चरणों में चुनाव हुए थे। बता दें कि बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में अधिकारी असम से यहां पहुंचे। अरोड़ा के साथ चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और राजीव कुमार भी थे। उन्होंने गुरुवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरीज आफताब और अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ज्ञानवंत सिंह से मुलाकात की। इसके साथ ही चुनाव आयोग के अधिकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मिले। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने संभागीय आयुक्तों, जिला चुनाव अधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News