चुनाव आयोग ने ट्विटर को एग्जिट पोल के ट्वीट हटाने का दिया आदेश

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 05:53 AM (IST)

नेशनल डेस्कः चुनाव आयोग ने ट्विटर इंडिया से लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल से संबंधित सभी ट्वीट्स को हटाने का आदेश दिया है। बता दें कि हाल ही में लोकसभा चुनाव से पहले कुछ सर्वे और एग्जिट पोल वायरल हो रहे हैं, जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है।  
PunjabKesari
आयोग ने बुधवार को सातवें चरण की चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की थी, इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा को देखते हुए आयोग ने 72 घंटे पहले चुनाव प्रचार पर रोक लगाने का निर्णय किया है।
PunjabKesari
वहीं, पश्चिम बंगाल के कई बड़े अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई है। राज्य के मुख्य सचिव और गृह सचिव की छुट्टी कर दी गई है, तो राज्य के एडीजी सीआईडी राजीव कुमार का केंद्रीय गृह मंत्रालय में तबादला कर दिया गया है।
PunjabKesari   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News