चुनाव आयोग की खुली चुनौती, EVM हैक कर दिखाएं केजरीवाल

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 08:35 AM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ई.वी.एम. हैक करने की ‘‘खुली चुनौती’’ दी है कि वह ई.वी.एम. को हैक करके दिखाएं। इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ की आशंका को लेकर विपक्ष की आशंकाओं और फिर से मतपत्रों के जरिए चुनाव करवाने की उसकी मांग के बाद आयोग ने यह कदम उठाया है।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘मई के पहले हफ्ते से विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और टैक्रीशियन एक हफ्ते या 10 दिन के लिए आकर मशीनों को हैक करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि यह चुनौती एक हफ्ते या 10 दिन के लिए रहेगी और इसमें विभिन्न स्तर होंगे। आयोग ने 2009 में भी ऐसी ही चुनौती पेश की थी और दावा किया था कि कोई भी ई.वी.एम. को हैक नहीं कर सका था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News