''बाबर की औलाद'' टिप्पणी पर EC ने सीएम योगी आदित्यनाथ को जारी किया नोटिस

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 10:42 PM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को उनकी कथित च्च्बाबर की औलाद'' टिप्पणी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया।चुनाव आयोग ने उल्लेख किया है कि उत्तर प्रदेश के संभल में 19 अप्रैल को आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, च्च्क्या आप देश की सत्ता आतंकवादियों को सौंप देंगे जो खुद को बाबर की औलाद कहते हैं...उनको जो बजरंगबली का विरोध करते हैं।'' 
PunjabKesari
चुनाव पैनल ने उन्हें इस नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय देते हुए आदर्श आचार संहिता के एक प्रावधान का उल्लेख किया गया है जिसमें कहा गया है कि समुदायों के मध्य परस्पर घृणा उत्पन्न करने या मतभेदों को बढ़ाने वाली कोई गतिविधि नहीं की जाएगी। इससे पहले आयोग उनकी सांप्रदायिक टिप्पणियों के चलते उनके चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा चुका है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News