EC ने की गुजरात-झारखंड की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 07:43 PM (IST)

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने गुजरात और झारखंड की एक-एक विधानसभा सीट पर आगामी 20 दिसंबर को उपचुनाव कराने का फैसला किया है। आयोग द्वारा गुरुवार को जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार गुजरात की जसदण और झारखंड की कोलेबिरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जायेगा।

कौन-कौन सी सीट पर होंगे उपचुनाव
कोलेबिरा से विधायक झारखंड पार्टी के अध्‍यक्ष एनोस एक्का को विधानसभा सदस्यता से अयोग्य घोषित किये जाने के कारण यह सीट रिक्त हुई थी। जसदण सीट से विधायक कुंवरजी बावलिया के जुलाई 2018 में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण यह सीट रिक्त हुई थी।

उपचुनाव के लिये 26 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तारीख तीन दिसंबर है। चार दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नामांकन पत्र वापस लेने अंतिम तारीख छह दिसंबर है। दोनों सीटों पर 20 दिसंबर को मतदान के बाद 23 दिसंबर को मतगणना होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News