दिल्ली-NCR में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.7 रही तीव्रता

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 05:25 AM (IST)

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर के उत्तर में 10 किलोमीटर दूर बताया गया है। रात 10.36 बजे आए भूकंप की तीव्रता 3.7 बताई गई है। हालांकि अभी तक इसमें किसी जान - माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
PunjabKesari
 

बार-बार आ रहे हैं भूंकप
20 जून को राष्ट्रीय राजधानी के पंजाबी बाग इलाके में 2.1 की कम तीव्रता वाला भूकंप आया था। पिछले साल से दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप आ चुके हैं। इनमें से ज्‍यादातर कम तीव्रता के रहे हैं। पिछले साल अप्रैल से अगस्त तक एनसीआर क्षेत्र में कई झटके आने के बाद एनसीएस ने दिल्ली और उसके आसपास भूकंपीय गतिविधियों की बारीकी से निगरानी के लिए अतिरिक्त भूकंप रिकॉर्डिंग उपकरणों को लगाया गया है। इन भूकंपों का केंद्र पूर्वोत्तर दिल्ली, रोहतक, सोनीपत, बागपत, फरीदाबाद और अलवर के इलाकों में स्थित था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News