मिजोरम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 07:43 PM (IST)

आइजोलः मिजोरम में बृहस्पतिवार को 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके भारत-म्यामां सीमा पर स्थित चंफाई जिले में मुख्य रूप से महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। तीन सप्ताह में पूर्वोत्तर के इस पहाड़ी राज्य में भूकंप के यह झटके आठवीं बार महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार अपराह्न दो बज कर 28 मिनट पर आए भूकंप का केन्द्र चंफाई शहर से 23 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था। भूकंप का केन्द्र जमीन के नीच 10 किलोमीटर था।

चंफाई जिले के उपायुक्त मारिया सी टी जुआली ने बताया कि भूकंप के झटके कई गांवों और चंफाई शहर में महसूस किए गए। उन्होंने कहा,‘‘चंफाई शहर में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जिले के विभिन्न हिस्सों से विस्तृत रिपोर्ट की मिलने की प्रतीक्षा है।'' गौरतलब है कि पिछले छह दिन में चंफाई जिले में यह तीसरी बार भूकंप आया है और 18 जून से आठवीं बार आया भूकंप है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News