दिल्ली-एनसीआर में फिर भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 2.1 तीव्रता

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 01:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पिछले दो महीनों में कई बार भूकंप के झटकों से दहल चु​की है। सोमवार दोपहर को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

 

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 रही। फिलहाल इससे किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। एक्‍सपर्ट्स चेतावनी दे रहे हैं कि दिल्‍ली-एनसीआर में एक बड़े भूकंप का खतरा है। हल्‍के झटके बार-बार लगना किसी बड़े हादसे का संकेत है। 

 

इंडियन इं‍स्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (IIT) के एक्‍सपर्ट्स ने कहा था किे आने वाले कुछ दिनों में दिल्‍ली और एनसीआर में हाई इन्‍टेंसिटी का भूकंप आ सकता है। उन्‍होंने कहा कि पिछले दो साल में दिल्‍ली-एनसीआर ने रिक्‍टर स्‍केल पर 4 से 4.9 तीव्रता वाले 64 भूकंप देखे हैं। वहीं पांच से ज्‍यादा तीव्रता वाले भूकंप 8 बार आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News