जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग

Tuesday, Mar 05, 2024 - 06:14 AM (IST)

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार रात 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया भूकंप के झटके रात 9.08 बजे महसूस किए गए। झटकों से घबराए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने बताया कि इसमें अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र डोडा क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। 

बता दें इससे पहले हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति के कुछ हिस्सों में सोमवार दोपहर को 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था। इसमें अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Pardeep

Advertising