जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके, श्रीनगर में निर्माणाधीन फ्लाई-ओवर का गार्डर गिरा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 04:12 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर में आज आए भूकंप की वजह से अलूचीबाग के निकट निर्माणाधीन जहांगीर चौक.रामबाग फ्लाईओवर का गार्डर गिर गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। लोक निर्माण मंत्री नईम अख्तर ने बताया कि गार्डर खंभे से फीसलकर नीचे एक क्रेन पर गिर गया। अख्तर ने कहा कि  गार्डर को कुछ समय पहले ही खंभों पर लगाया गया था और अब तक यह जुड़ा नहीं था।


फ्लाईओवर परियोजना की कार्यकारी एजेंसी इकोनोमिक रिकंस्ट्रक्शन एजेंसी (ई.आर.ए.) के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
निदेशक ई.आई.ए. कश्मीर सतीश राजधान ने कहा कि घटना गार्डर की स्थापना के दौरान हुई। उन्होने कहा कि गार्डर कै्रन से लिफ्ट किया जा रहा था और भूकंप की वजह से शायद गार्डर क्रैन पर गिर गया। उन्होने भूकंप की वजह से टॉप से गार्डर गिरने की रिपोर्टों को गलत बताया।  हम मामले पर गौर कर रहे हैं और विवरण मिलने पर साझा किया जाएगा। कश्मीर घाटी में आज 6ण्2 तीव्रता का भूकंप आया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News