गहरी नींद में सोए थे लोग, भूकंप के तेज झटकों से सहमा अरुणाचल प्रदेश और नेपाल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 08:55 AM (IST)

नेशनल डेस्कः अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार देर रात 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी। भूकंप का केन्द्र अलोंग के दक्षिण पूर्व में लगभग 40 किलोमीटर दूर था। भूकम्प देर रात 1.45 बजे आया। राज्य की सरकारी वेबसाइट के अनुसार अरुणाचल प्रदेश भारत के कम आबादी वाले राज्यों में से है, फिर भी यहां पर 12 लाख से अधिक लोग रहते हैं। यूएसजीएस ने अनुसार जान-माल के नुकसान की कम आशंका है। चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ' के अनुसार तिब्बत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो कि भारतीय राज्य से थोड़ी दूर ही स्थित है।

नेपाल में एक के बाद एक झटका
नेपाल की राजधानी काठमांडू में तड़के भूकंप के तीन तेज झटके महसूस किए गए। पहला झटका काठमांडू में तड़के सुबह करीब 6.14 मिनट पर आया। उसके बाद 6.29 मिनट पर काठमांडू में इसकी तीव्रता 4.8 और 6.40 मिनट पर ढढिंग जिले में 5.2 और 4.3 रिक्टर स्केल रही. हालांकि, यहां से भी अभी तक किसी तरह की क्षति की खबर नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News