दिल्ली के बाद पश्चिमी बंगाल और सिक्किम में भी भूकंप के झटके

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2015 - 09:56 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर के बाद पश्चिम बंगाल और सिक्कम तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहले शुक्रवार देर रात दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया। फिर तड़के पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाके में झटके महसूस किए गए। इसके बाद शनिवार सुबह सिक्किम में झटके महसूस किए गए।

बताया जाता है कि यहां भूकंप का केंद्र भी दिल्ली-एनसीआर ही था। वहीं, सिक्किम में सुबह 7:48 बजे भूकंप के झटके लगे। यहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई, जबकि दिल्ली-एनसीआर में 3.0 की तीव्रता के झटके लगे थे लेकिन, किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News