Earthquake: आज फिर लगे भूकंप के जोरदार झटके... 4.9 रही तीव्रता

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 06:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अफगानिस्तान में एक बार फिर धरती कांप उठी, जिससे लोगों में डर और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, शुक्रवार तड़के करीब 1 बजे 4.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 160 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि, अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

भूकंप की मार झेलता अफगानिस्तान
संयुक्त राष्ट्र (UNOCHA) की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान पहले से ही मौसमी बाढ़, भूस्खलन और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के लिए संवेदनशील देश है। लगातार आने वाले भूकंपों के कारण यहां के लोग हमेशा खतरे में रहते हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में और झटके महसूस किए जा सकते हैं।

पिछले सप्ताह भी हिली थी धरती
13 मार्च को भी अफगानिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। उस समय भूकंप का केंद्र सिर्फ 10 किलोमीटर की गहराई में था, जो अपेक्षाकृत उथला था। अब, हाल ही में आए झटके से अंदेशा लगाया जा रहा है कि आगे और भी तीव्र भूकंप आ सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News