कब तक पीक पर पहुंचेगी कोरोना वायरस की दूसरी लहर, जानें क्या कहते हैं इस समय संकेत

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 02:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में है। पिछले चार दिनों से लगातार रोज 4 लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं, वहीं आज दूसरे दिन 4,000 से ज्यादा लोगों की जान गई है। इनको देख कर यह संकेत मिलता है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपने चरम यानी कि पीक के करीब पहुंच रही है।

आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत फरवरी के मध्य में हुई थी। उसके बाद केस दिन-ब-दिन ऊपर जाने लगे सिर्फ शुक्रवार को पहली बार संक्रमण के रोजाना मामलों की साप्ताहिक औसत में गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, यह गिरावट बहुत ज्यादा नहीं थी लेकिन यह संकेत, आने वाले दिनों में मामलों में कमी आएगी इसकी ओर इशारा करते हैं।

अगला हफ्ता बहुत है अहम

माना जा रहा है कि अगला हफ्ता काफी अहम है क्योंकि दूसरी लहर के चलते अब तक तो मामलों में बढ़ोतरी ही देखी जा रही है, लेकिन साप्ताहिक औसत ग्राफ नीचे की ओर आ रहा है। ऐसे में अगले हफ्ते में दूसरी लहर अपने चरम पर पहुंच सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News