DUSU चुनाव - 'आप' को झटका, ABVP ने लहराया परचम

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 12:24 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव में ABVP ने आप की छात्र संघ इकाई CYSS और NSUI को बड़ा झटका देते हुए तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। ABVP की ओर से अंकिव बसोया (अध्यक्ष), शक्ति सिंह (उपाध्यक्ष), ज्योति चौधरी (संयुक्त सचिव) ने जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस समर्थित छात्र विंग NSUI के आकाश चौधरी ने सचिव पद पर जीत हासिल की। ABVP की अंकिव बसोया ने 1744 मतों के अंतर से अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। वहीं, शक्ति सिंह ने 7673 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।  
PunjabKesari
गौरतलब है कि इससे पहले कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों ने ईवीएम मशीनों में गड़बडी होने का आरोप लगाते हुए मतगणना रोकने की बात कही। वहीं, NSUI ने दोबारा नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की। लेकिन ABVP ने मतगणना दोबारा चालू रखने की मांग की और बाद में सभी उम्मीदवारों ने मतगणना चालू रखने को लेकर सहमति जताई।
PunjabKesari
उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि ईवीएम में 10वें बटन पर 40 वोट पड़े हैं। लेकिन नोटा को मिलाकर कुल 9 ही उम्मीदवार हैं। मतलब 10वें बटन का कोई भी मतलब नहीं था, फिर भी इसमें 40 वोट पड़े। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News