लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कीं 158 चुनावी सभाएं

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान 158 चुनावी सभाएं और रोड शो करके मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया था। गांधी ने 2019 के आम चुनाव के लिए पहली चुनावी सभा तीन फरवरी को पटना में की थी जबकि चुनाव की तारीखों का एलान इसके एक माह बाद हुआ। फरवरी के दौरान गांधी ने देश के विभिन्न हिस्सों में 14 चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने इस लोकसभा चुनाव की आखरी सभा को 17 मई को हिमाचल के सोलन में संबोधित किया।
 

हिमाचाल में आखिरी चरण में 19 मई को मतदान हुआ। कांग्रेस कार्यालय से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार गांधी ने अप्रैल में सर्वाधिक 73 सभाओं को संबोधित किया जबकि मार्च में 35 और मई में कुल 36 जन सभाओं को संबोधित किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान तिरुपति तथा तिरुनेली मंदिरों में भी पूजा अर्चना की। उन्होंने 19 अप्रैल को तिरुनेली में पूजा अर्चना की। गांधी इस बार उत्तर प्रदेश के अमेठी के साथ ही केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News