दुर्गा पूजा के दौरान लोगों ने Restaurant में खाने पर खर्च किए 1,100 करोड़ रुपए, कारोबारियों के खिले चेहरे

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 04:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोलकाता में हाल के दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान लोगों ने न केवल पंडालों में दुर्गा माता की मूर्तियों के दर्शन किये और सजावट निहारा बल्कि स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाने के लिए रेस्तरां में भी काफी पैसे खर्च किये। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया (एचआरएईआई) के अनुसार, महानगर के विभिन्न रेस्तरां ने त्योहार के आखिरी दिन 'दशमी' तक दुर्गा पूजा के छह दिनों के उत्सव के दौरान 1,100 करोड़ रुपये कमाए जो पिछले वर्ष की समान अवधि में हुई कमाई से 20 प्रतिशत अधिक है।

1,100 करोड़ से अधिक का कारोबार 
कोविड-19 महामारी से संबंधित सभी पाबंदियां वापस लिये जाने के बाद दुर्गा पूजा महोत्सव का शहर में यह दूसरा आयोजन था। एचआरएईआई के अध्यक्ष सुदेश पोद्दार ने कहा,''प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस अवधि में महानगर के रेस्तरां ने 1,100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया।''

दो साल बाद अच्छा दौर शुरू हुआ
प्रमुख मोकैम्बो और पीटर कैट समेत तीन रेस्तरां के मालिक नितिन कोठारी ने कहा, ''कोविड-19 महामारी की स्थिति और लॉकडाउन के दो साल बाद वर्ष 2022 से अच्छा दौर शुरू हुआ। लोग घर से बाहर खाना खाने और सिनेमाघरों में फिल्में देखने के अनुभव का आनंद उठा रहे हैं।''  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News