पर्रिकर के निधन के चलते बीजेपी ने सोमवार तक स्थगित किए सभी कार्यक्रम

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 12:26 AM (IST)

नई दिल्लीः पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक सहित अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रमों को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया है। 

गौरतलब है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को अपने निजी आवास में निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। पर्रिकर के परिवार में दो पुत्र और उनका परिवार है। पिछले एक साल से बीमार चल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता का स्वास्थ्य दो दिन पहले बहुत बिगड़ गया था।  

पर्रिकर गोवा के चार बार मुख्यमंत्री रहे। वह पहली बार सन् 2000 में मुख्यमंत्री का पद संभाला। लेकिन सन् 2002 में उनकी सरकार गिर गई। 2002 में वह विधानसभा में चुनकर आए और पांच जून 2002 को वह फिर से गोवा के मुख्यमंत्री बने। 13 मार्च 2017 को उन्होंने चौथी बार गोवा की कमान संभाली थी। तब से वह बीमारी में भी राज्य में सरकार चला रहे थे। उन्होंने नरेंद्र मोदी की सरकार में रक्षा मंत्री का पद भी संभाला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News