''शिवलिंग'' को लेकर विवादित पोस्ट पर DU के प्रोफेसर रतन लाल की हुई गिरफ्तारी पर छात्रों का प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 10:15 AM (IST)

नई दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर से मिले ‘शिवलिंग’ को लेकर विवादित पोस्ट करने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतनलाल को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं रतनलाल की गिरफ्तारी के बाद छात्रों ने प्रदर्शन भी किया, आज प्रोफेसर रतनलाल की गिरफ्तारी के विरोध में DUTA दफ्तर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन सुबह 10:30 बजे प्रदर्शन करेगा। पुलिस के मुताबिक, एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल को भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (धर्म, जाति, जन्मस्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य फैलाने) और 295ए ( धर्म का अपमान कर किसी वर्ग की धार्मिक भावना को जानबूझकर आहत करना) के तहत गिरफ्तार किया गया है. साइबर पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की है। बता दें कि डीयू के प्रोफेसर रतन लाल हिस्ट्री के प्रोफेसर हैं। उन्होंने ज्ञानवापी मामले को लेकर कुछ सवाल किए थे, जिसके बाद से बवाल शुरू हो गया था। उधर, मामले के सामने आने के बाद प्रोफेसर रतन लाल का कहना था कि मैंने किसी की भावनाएं आहत नहीं की हैं। रतन लाल के वकील महमूद प्राचा का कहना है कि प्रोफेसर रतन लाल के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है. FIR में कोई ऐसी बात नहीं है जो संज्ञेय अपराध में आता हो। IPC की धारा 153A और 295A के तहत गिरफ्तारी नहीं की जा सकती।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News