भट्टी में नष्ट किए जाएंगे 538 करोड़ के मादक पदार्थ, मुंबई में किए गए थे जब्त

punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 04:21 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सीमा शुल्क विभाग मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और अन्य जगहों से जब्त किए गए 538 करोड़ रुपये मूल्य के करीब 140 किलोग्राम मादक पदार्थों को नष्ट करेगा। विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक इन मादक पदार्थों को शुक्रवार को नवी मुंबई के तलोजा स्थित मुंबई अपशिष्ट प्रबंधन लिमिटेड (एमडब्ल्यूएमएल) द्वारा संचालित कचरा-भट्‍ठी में नष्ट किया जाएगा। अधिकारी ने कहा, ‘‘जब्त किए गए मादक पदार्थों का कुल वजन 140.57 किलोग्राम है, जिसमें 56.06 किलोग्राम हेरोइन और 33.81 किलोग्राम हशीश शामिल है, जिसे मुंबई हवाई अड्डा आयुक्तालय ने 14 मामलों में जब्त किया है।''

इसके अलावा, मुंबई एयर कार्गो निर्यात आयुक्तालय में दर्ज एक मामले में 21.70 किलोग्राम हशीश जब्त किया गया था, जबकि 3.29 किलोग्राम हेरोइन को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा जब्त किया गया था। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘‘ मादक पदार्थों को नष्ट करने की प्रक्रिया दोपहर 12 बजे के आसपास शुरू होगी और मुंबई सीमा शुल्क तथा पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। ''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News