जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर नशीले पदार्थों के चार संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 02:37 PM (IST)

जम्मू : पंजाब के तीन निवासियों सहित मादक पदार्थ के चार संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उधमपुर तथा रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के अलग-अलग स्थानों पर तीन ट्रकों से 133 किलोग्राम अफीम डोडा जब्त किया गया । उधमपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव पांडे ने बताया कि कश्मीर घाटी से पंजाब की ओर निकले ट्रक को मंगलवार सुबह जखानी में रोका गया। जांच करने पर ६० किलोग्राम अफीम डोडा बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि ड्राइवर योगा सिंह और उसके साथ चल रहे लकी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य की रोकथाम संबंधी (एनडीपीएस) कानून के तहत मामले दर्ज किए किए । दोनों अमृतसर के निवासी हैं ।

 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार की रात जखानी में कश्मीर से आ रहे एक अन्य ट्रक से 47 किलोग्राम अफीम भूसी बरामद की गयी । पंजाब के मलेरकोटला गांव के ट्रक ड्राइवर अशगर अली को गिरफ्तार किया गया और मादक पदार्थ निरोधक एनडीपीएस कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की एक अन्य टीम ने रामबन जिले के पास रामसू में 26 किलोग्राम अफीम डोडा बरामद किया गया । राजौरी जिले के ड्राइवर करपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News