अब चंद मिनटों में घर पर पहुंचेगा ऑर्डर, ड्रोन से होगी डिलीवरी
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 04:00 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_00_006556727drone.jpg)
नेशनल डेस्क. अगर आप हरियाणा के गुरुग्राम में रहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! अब शहर में रोजमर्रा की जरूरी चीजों की डिलीवरी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। स्काई एयर कंपनी ने इस सेवा को शुरू करने का बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए एक खास ड्रोन हब बनाया गया है, जहां से लोगों के घरों तक उनकी जरूरत का सामान तेजी से पहुंचाया जाएगा।
ड्रोन डिलीवरी से मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत
गुरुग्राम अब हाई-टेक डिलीवरी सिस्टम से लैस हो रहा है, जो कि मेडिकल, आईटी और इंडस्ट्रियल हब के रूप में जाना जाता है। स्काई एयर मोबिलिटी के सीईओ और संस्थापक अंकित कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी ड्रोन डिलीवरी के जरिए लॉजिस्टिक्स को नया रूप दे रही है। इस सेवा से न सिर्फ लोगों को उनका सामान जल्दी मिलेगा, बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी।
70 से ज्यादा सोसायटियों में शुरू हुई सेवा
अभी तक गुरुग्राम की 70 से ज्यादा सोसायटियों में ड्रोन डिलीवरी सेवा शुरू हो चुकी है। इस तकनीक के जरिए लोगों को सिर्फ 7 मिनट में उनका ऑर्डर मिल रहा है। यह सेवा तेजी से लोकप्रिय हो रही है और लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। स्काई एयर के संस्थापक का कहना है कि यह सेवा न केवल सुविधा बढ़ाएगी बल्कि नए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी।
जल्द ही पूरे एनसीआर में होगी उपलब्ध
पहले ड्रोन का इस्तेमाल सिर्फ मेडिकल डिलीवरी के लिए किया जाता था, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। अब रोजमर्रा की जरूरी चीजें भी ड्रोन के जरिए घर तक पहुंचाई जाएंगी। कंपनी जल्द ही इस सेवा को पूरे एनसीआर और दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी शुरू करने की योजना बना रही है।