15 अगस्त से पहले राजधानी  में ड्रोन हमले की  साजिश , सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया  अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 02:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 15 अगस्त से पहले देश में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तानी आतंकी संगठन दिल्ली को दहलाने के  ड्रोन हमले की याेजना बना रहा है, जिसे लेकर राजधानी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ड्रोन जिहाद के खतरे को देखते हुए इंडियन एयर फोर्स हेडक्वार्टर में एक विशेष ड्रोन कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। 

PunjabKesari

अलर्ट के मुताबिक15 अगस्त से पहले पाकिस्तान वेस्ड आतंकी और अराजक तत्व दिल्ली को दहला सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आगाह किया है कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटी थीए ऐसे में इस दिन ही आतंकी राजधानी में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं। 

PunjabKesari
सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी किए गए अलर्ट के मुताबिकएंटी सोशल एलीमेंट और आतंकी या स्लीपर सेल कोरोना को बहाना बनाकर देश का माहौल खराब करने की फिराक में है। बता दें कि ड्रोन हमले के खतरे से निपटने के लिए पहली बार विशेष ट्रेनिंग भी दिल्ली पुलिस और दूसरी फोर्स को दी गई। साथ ही सुरक्षा को देखते हुए लाल किले पर 4 एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए जा रहे हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News