चलती बस में अचानक लगी आग, चालक ने बचाई 30 यात्रियों की जान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2017 - 03:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के कंचहल्ली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तड़के एक निजी बस में आग लगने के बाद चालक की चौकसी से 30 यात्रियों की जान बचा ली गई। पुलिस ने बताया कि मंगलुरु से बेंगलुरु जा रही बस में सभी यात्री सो रहे थे तभी बस में अचानक आग लग गयी। चालक की सावधानी से सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से उतार लिया गया। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। 

 उन्होंने कहा कि चालक को जैसे ही आग लगने संकेत मिले उसने बस को रोक कर सभी यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा। हासन पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने बताया कि तकनीकी कारण से बस में आग लगी है। यात्रियों को बेंगलुरु भेजने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News