आत्मनिर्भर भारत की उड़ान: DRDO ने किया ड्रोन से दागी जाने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 02:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारत रक्षा क्षेत्र में लगातार आत्मनिर्भरता की ओर तेज़ी से अग्रसर हो रहा है। देश में लगातार एयर डिफेंस सिस्टम, मिसाइल और स्वदेशी विमानों का निर्माण हो रहा है। इस दिशा में नेतृत्व कर रहा है रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी DRDO। अब DRDO ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए ड्रोन से दागी जाने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।
ULPGM-V3 मिसाइल का सफल परीक्षण
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की जानकारी भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी है। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि DRDO ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित नेशनल ओपन एरिया रेंज (NOAR) में प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल ULPGM-V3 का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल ड्रोन से लॉन्च की जाती है और इसमें अत्यंत सटीक लक्ष्यभेदन की क्षमता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान
रक्षा मंत्री ने आगे कहा, "ULPGM-V3 सिस्टम के विकास और इसके सफल परीक्षण के लिए DRDO, उद्योग भागीदारों, रक्षा उत्पादन कंपनियों, MSME और स्टार्टअप्स को हार्दिक बधाई। यह उपलब्धि इस बात को साबित करती है कि भारतीय उद्योग अब उन्नत रक्षा तकनीकों को अपनाने और उनके उत्पादन में पूरी तरह सक्षम है।" इस सफलता से न केवल भारत की रक्षा क्षमताएं और मजबूत होंगी, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगी। DRDO की यह उपलब्धि देश को रक्षा क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर मजबूती से स्थापित करने की दिशा में एक और निर्णायक कदम मानी जा रही है।