डीआरडीओ ने एसएफडीआर मिसाइल का किया सफल परीक्षण, मारक क्षमता 100-200 किमी

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 05:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ओडिशा के चांदीपुर में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने शुक्रवार को एकीकृत परीक्षण रेंज से सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (SFDR) मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। ये मिसिल भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एक मिसाइल प्रणादेन तकनीक है। डीआरडीओ अधिकारियों ने बताया कि ग्राउंड बूस्टर मोटर समेत सभी सब सिस्टम उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने बेहतर प्रदर्धन किया।

यह मिसाइल भारत की सर्फेस टू एयर और एयर टू एयर दोनों ही मिसाइलों को बेहतर प्रदर्शन करने और उनकी स्ट्राइक रेंज को बढ़ाने में मदद करेगा। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षण के दौरान, कई नई तकनीकियां साबित हुईं। इसमें सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट तकनीकी भी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News