डॉ. कमल गुप्ता ने की शहरी निकाय इकाइयों के साथ बैठक

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 08:08 PM (IST)


चण्डीगढ़, 27 मार्च -  (अर्चना सेठी) हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों को शहरी निकाय इकाइयों के प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित कार्यों का निपटान 30 अप्रैल तक करने के निर्देश दिए।


डॉ. कमल गुप्ता ने आज अंबाला शहर में जिले की सभी शहरी निकाय इकाइयों के साथ बैठक कर संबंधित विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक श्री असीम गोयल नन्यौला, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा व नगर निगम आयुक्त प्रशांत पवार मौजूद रहें।


बैठक की अध्यक्षता कर डॉ. गुप्ता ने प्रॉपर्टी आईडी, प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी, वित्तीय स्थिति, स्वामित्व योजना, कॉलोनी रेगुलराइजेशन, नगर दर्शन पोर्टल, पार्किंग की मार्किंग, सड़कों का सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई व्यवस्था व अन्य विषयों पर संबंधित अधिकारियों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए कहा।

प्रॉपर्टी आईडी विषय को लेकर उन्होंने कहा कि इस विषय के तहत कुछ कमियां है इसे काफी हद तक दुरूस्त कर लिया है, 80 प्रतिशत कार्य ठीक हो चुका हैं। इसे शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने इस विषय के तहत कार्य शुरू किया हैं।

 
उन्होंने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा अवैध कॉलोनियों को वैध करने, नगर दर्शन पोर्टल, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, सड़कों की सफाई के लिए स्वीपिंग मशीनों के साथ-साथ अन्य विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News