सेना प्रमुख सैम मानेकशॉ की बात सुन डॉ कलाम भी रह गए थे हैरान...32 साल तक नहीं मिला उनका हक
punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 03:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों डा. अब्दुल कलाम और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है। वायरल हो रही यह तस्वीर उन दिनों की है जब डा. अब्दुल कलाम राष्ट्रपति थे। उस दौरान उन्होंने तमिलनाडु के कुन्नूर का दौरा किया था। ‘मिसाइल मैन’ कलाम को वहां पहुंचने पर पता चला कि फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ वहां के सैन्य अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद वह अस्पताल पहुंचे तथा मानेकशॉ के बिस्तर के किनारे बैठ गए। दोनों में काफी देर तक बातचीत हुई।
जाने से पहले कलाम ने सैम से पूछा, ‘‘आप को कोई तकलीफ तो नहीं है? क्या आपको कोई शिकायत है? या मुझसे कोई मदद चाहते हो?’’ सैम ने कहा, ‘‘जी, मुझे एक शिकायत है और वह यह है कि मैं उठ नहीं पा रहा हूं और अपने प्यारे देश के सबसे सम्मानित राष्ट्रपति को सैल्यूट नहीं कर पा रहा हूं’’। कलाम ने सैम का हाथ पकड़ लिया और दोनों महापुरुषों की आंखों में आंसू थे। इसके बाद सैम ने राष्ट्रपति को बताया कि उन्हें लगभग 20 वर्षों तक फील्ड मार्शल के पद की पैंशन का भुगतान नहीं किया गया था। इस बात ने राष्ट्रपति को हक्का-बक्का कर दिया।
राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे और एक सप्ताह के भीतर बकाए के साथ पूरी पैंशन राशि पास कर दी। लगभग 1.25 करोड़ रुपए का चैक, रक्षा सचिव के जरिए सैम के पास एक विशेष विमान से भेजा गया। हालांकि बात यहीं खत्म नहीं हुई। सैम ने वो चैक 1.25 करोड़ रुपए का प्राप्त किया और तुरंत सारे के सारे पैसे सेना के राहत कोष में दान कर दिए। मार्शल सैम मानेकशॉ और राष्ट्रपति कलाम दोनों ही अपने देश से काफी प्यार करते थे और यह अनूठा किस्सा उनकी महानता का एक उदाहरण है।