पीएम मोदी ने इंदिरा हृदयेश के निधन पर जताया दुख, बाेले- वह सामुदायिक सेवा प्रयासों में रहीं सबसे आगे

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 04:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदये के निधन पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि डॉ. इंदिरा हृदयेश जी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे थीं। उन्होंने एक प्रभावी विधायक के रूप में अपनी पहचान बनाई और उनके पास समृद्ध प्रशासनिक अनुभव भी था। उनके निधन से दुखी हूं। 

PunjabKesari

राहुल गांधी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने कहा कि इंदिरा हृदयेश जी के  परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना हैं। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की एक मज़बूत कड़ी, डॉ इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला। वे अंत तक जन सेवा एवं कांग्रेस परिवार के लिए कार्यरत रहीं। उनके सामाजिक व राजनीतिक योगदान प्रेरणास्रोत हैं। उनके प्रियजनों को शोक संवेदनाएँ।

PunjabKesari
80 वर्ष थी इंदिरा हृदयेश 
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं।कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि वह शनिवार को नई दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल हुई थीं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News