भारत के साथ अच्छे रिश्ते, लेकिन टैरिफ को लेकर है समस्या : डोनाल्ड ट्रंप

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 09:43 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ उनके रिश्ते बहुत अच्छे हैं, लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि उनकी एकमात्र समस्या भारत के ऊंचे टैरिफ को लेकर है। ट्रंप के अनुसार, भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है।

भारत से भी वसूले जाएंगे समान टैरिफ : ट्रंप

ट्रंप ने एक अमेरिकी समाचार वेबसाइट ब्रेइटबार्ट न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत जल्द ही अपने टैरिफ कम करेगा। उन्होंने आगे कहा कि 2 अप्रैल से अमेरिका भी भारत पर उतने ही टैरिफ लगाएगा, जितने भारत अमेरिका से वसूलता है।

भारत-मध्य पूर्व-यूरोप गलियारे को बताया ‘अद्भुत साझेदारी’

ट्रंप ने भारत, मध्य पूर्व और यूरोप के बीच बन रहे आर्थिक गलियारे को एक "शक्तिशाली साझेदारी" बताया, जो व्यापार में नुकसान पहुंचाने वाले देशों का मुकाबला करने के लिए साथ आ रहे हैं।

दोस्तों के मुकाबले दुश्मनों से बेहतर व्यवहार?

ट्रंप ने कहा कि कई बार अमेरिका अपने दुश्मनों से भी ज्यादा अच्छे व्यवहार करता है, जबकि यूरोपीय संघ जैसे सहयोगी देश व्यापार के मामले में अमेरिका के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते। उन्होंने भारत को भी ऐसा ही एक देश बताया, जिसे सभी अमेरिका का सहयोगी मानते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News