तीन कराेड़ प्रवासी भारतीयाें काे बड़ा झटका!

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्लीः डॉलर में लगातार आ रही गिरावट से तीन कराेड़ प्रवासी भारतीयाें काे बड़ा झटका लगा है। दरअसल, डॉलर की कीमत पिछले 4 महीनाें में साढ़े चार रुपए गिरी है। 24 नबंवर 2016 काे जहां डॉलर की कीमत 68.80 थी, वहीं 11 अप्रैल 2017 काे डॉलर की कीमत 64.49 हाे गई। यानिकि इन 4 महीनाें में प्रवासियाें काे अरबाें का नुक्सान हुअा।

बता दें कि 3 साल में प्रवासियाें ने करीब 235 बिलियन डॉलर भारत में भेजे है और अगर आने वाले महीनों में रुपया और मजबूत होता है, ताे प्रवासियाें काे और अधिक डॉलर भेजने पड़ेंगे। एेसे में रुपए की बढ़ती कीमत से भारत में रह रहे प्रवासियाें के रिश्तेदाराें काे घाटा हाे रहा है।

एन.अार.अाई रैमीटैंसिस
2013-14 - 69.6 बिलियन डॉलर
2014-15 - 69.8 बिलियन डॉलर
2015-16 - 65.60 बिलियन डॉलर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News