क्या सरकार के पास जाधव को वापस लाने का दृढ़ संकल्प है: तिवारी

punjabkesari.in Monday, Dec 25, 2017 - 10:26 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान की जेल में बंद मौत की सजा पाए भारतीय कुलभूषण जाधव को वापस लाना चाहिए और पूछा कि क्या उनकी सरकार में ऐसा करने का दृढ़ संकल्प है।

पूर्व नौसेना अधिकारी जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने अप्रैल में जासूसी और आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। तिवारी ने जाधव की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी श्रीमान प्रधानमंत्री आपको इस व्यक्ति को वापस लाने की जरूरत है। क्या आपकी सरकार में ऐसा करने का दृढ़ संकल्प है और जो वह कहती है क्या वह करेगी????।’’ इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय की इमारत में जाधव से सोमवार को उनकी पत्नी और मां ने मुलाकात की थी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News