आतंकी संगठन अंसारउल्ला से संबंध में एनआईए की छापेमारी, मोबाइल और दस्तावेज जब्त

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 10:04 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को कहा कि उसने भारत में इस्लामिक शासन की स्थापना की नीयत से आतंकी हमलों की साजिश रचने और धन इकट्ठा करने वाले एक आतंकवादी गिरोह से कथित संबंधों के लिये तमिलनाडु में एक व्यक्ति के घर छापेमारी की।
PunjabKesari
अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि तमिलनाडु के तिरुनेवेली जिले का निवासी दीवान मुजीपीर आतंकवादी गिरोह अंसारुल्ला की गतिविधियों से जुड़ा हुआ था।

उन्होंने कहा कि एनआईए ने तीन मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड के अलावा बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किये हैं। जब्त की गई सामग्री विशेष अदालत को सौंपी जाएगी और उसका फोरेंसिक परीक्षण किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि मुजीपीर से पूछताछ की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News