Viral Video : डॉक्टर कर रहे थे युवक का इलाज, कुर्सी पर बैठे ही हो गई मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 06:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क : इंदौर के एक निजी अस्पताल में चिकित्सक की जांच के दौरान कुर्सी पर बैठे 31 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत हो गई। यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

परदेशीपुरा थाने के प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात सोनू मतकर (31) सीने में दर्द की शिकायत लेकर शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मतकर जब चिकित्सक के कमरे में कुर्सी पर बैठकर जांच करा रहे थे, तब वह देखते ही देखते निढाल होकर गिर पड़े और जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

द्विवेदी ने बताया कि मतकर पेशे से ऑटो रिक्शा चालक थे और खुद तिपहिया वाहन चलाकर अस्पताल पहुंचे थे। थाना प्रभारी ने कहा कि पहली नजर में लगता है कि मतकर की मौत दिल के दौरे से हुई, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News