Viral Video : डॉक्टर कर रहे थे युवक का इलाज, कुर्सी पर बैठे ही हो गई मौत
punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 06:00 PM (IST)
नेशनल डेस्क : इंदौर के एक निजी अस्पताल में चिकित्सक की जांच के दौरान कुर्सी पर बैठे 31 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत हो गई। यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
परदेशीपुरा थाने के प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात सोनू मतकर (31) सीने में दर्द की शिकायत लेकर शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मतकर जब चिकित्सक के कमरे में कुर्सी पर बैठकर जांच करा रहे थे, तब वह देखते ही देखते निढाल होकर गिर पड़े और जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
The patient experienced a hear tattack in front of the doctor during a checkup in Indore after feeling anxious.
— Mr. Shaz (@Wh_So_Serious) August 18, 2024
CPR was administered, but unfortunately, his life couldn't be saved.#SuddenDeath #DiedSuddenly#HeartAttack #Indore #India
pic.twitter.com/EFWfh7783Z
द्विवेदी ने बताया कि मतकर पेशे से ऑटो रिक्शा चालक थे और खुद तिपहिया वाहन चलाकर अस्पताल पहुंचे थे। थाना प्रभारी ने कहा कि पहली नजर में लगता है कि मतकर की मौत दिल के दौरे से हुई, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी।