देश में कोरोना से पहले डॉक्टर की मौत, नहीं कर रहे थे संक्रमित मरीजों का इलाज

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 01:28 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोराना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने से पहले डॉक्‍टर की मौत हो गई है। इंदौर निवासी डॉक्‍टर शत्रुघ्‍न पंजवानी का COVID-19 के चलते निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, डॉक्‍टर पंजवानी ने गुरुवार सुबह चार बजे अंतिम सांस ली बताया जाता है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि वह किसी नियमित लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव के संपर्क में आए होंगे। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही प्राइवेट प्रैक्टिशनर डॉक्‍टर पंजवानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
मध्य प्रदेश में बुधवार तक 404 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं और इनमें से 30 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं केवल इंदौर में ही 213 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से 21 की मौत हो चुकी है। इसके विपरीत 14 लोग ऐसे भी रहे जो इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। कोरोना वायरस का बढ़ता ग्राफ अभी तक 5 हज़ार से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है और 160 को मौत हो चुकी है। केंद्र तथा राज्य सरकारों की तरफ से लॉक  साथ कई और सख्त काम भी उठाए जा रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News