मोदी सरकार से दूसरा कार्यकाल नहीं चाहते अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2017 - 08:58 AM (IST)

नई दिल्ली: अटॉर्नी जनरल (ए.जी.) मुकुल रोहतगी ने सरकार को सूचित किया है कि इस पद पर उनकी पुन: नियुक्ति पर विचार नहीं किया जाए। उनका 3 वर्ष का कार्यकाल 19 जून को खत्म होने जा रहा है। रोहतगी ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने सरकार को पत्र लिख कर सूचित किया था कि वह अटॉर्नी जनरल के पद पर पुन: नियुक्ति नहीं चाहते और अपनी निजी प्रैक्टिस शुरू करने की इच्छा रखते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने इस माह की शुरूआत में उन्हें आगामी आदेश तक ‘अस्थायी’ विस्तार दिया था, ऐसा तब किया गया था जब प्रधानमंत्री रूस के दौरे पर गए हुए थे। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए अब सरकार को मेरे फैसले पर कोई निर्णय लेना होगा।’’  रोहतगी से पूछा गया कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन पर सेवा में बने रहने पर जोर देंगे तो उनका रुख क्या होगा? इस पर उन्होंने कहा, ‘‘जब ऐसा होगा, तब देखा जाएगा।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News