केजरीवाल बोले, दिल्लीवासियों मतदान जरूर करना, पर नफरत और जहर फैलाने वालों को वोट मत देना

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 09:13 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार सुबह सात बजे से जारी है जो शाम छह बजे तक चलेगा। वहीं इसी बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्लीवासियों वोट करने जरूर जाना। जिसने आपके काम किए उनको वोट देना। नफरत और जहर फैलाने वालों को और दिल्ली के काम रोकने वालों को वोट मत देना। आपका वोट देश बदल सकता है। बता दें कि दिल्ली में इस बार काफी कड़ा और दिलचस्प मुकाबला है। दिल्ली के 7.8 करोड़ पुरुष और 6.4 महिला मतदाता अपने मताधिकार के जरिए 164 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
PunjabKesari

चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली(सु), दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए 13,800 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विभिन्न स्थानों पर मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रो पर मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गई। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन(डीएमआरसी) ने चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को उनके संबंधित मतदान केंद्रो तक पहुंचने की सुविधा के लिए सभी लाइनों पर सुबह चार बजे से ही अपनी सेवाएं शुरू कर दी थी। दिल्ली की सातों सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति है।
PunjabKesari
दिल्ली में आज जिन प्रमुख हस्तियों का भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) में बंद होगा, उनमें तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित, कांग्रेस के चार बार सांसद निर्वाचित जयप्रकाश अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, भाजपा सांसद मनोज तिवारी, मीनाक्षी लेखी और रमेश विधूड़ी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन शामिल हैं। पहली बार चुनाव मैदान में उतरने वालों में पूर्व मुक्केबाज एवं ओलंपियन विजेन्दर सिंह (कांग्रेस), राघव चड्ढा(आम आदमी पार्टी), पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर(भाजपा) और सूफी गायक हंसराज हंस(भाजपा) प्रमुख हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News