प्रदूषण से न घबराएं,जल्द सुधरेगी स्थिति: डा. हर्षवर्धन

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण से छाई धुंध के बीच केंद्रीय पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डा. हर्षवर्धन ने दिल्लीवासियों से शनिवार को कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार ने प्रदूषण दूर करने के लिए कई कदम उठाए हैं और पिछले दो दिनों से हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों ,नगर निगम और नगर पालिकाओं को प्रदूषण से निपटने की श्रेणीबद्ध कार्ययोजना को गंभीरता से लागू करना चाहिए। उन्होंने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने वाले स्टेशनों की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत बताई।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय की अध्यक्षता वाली समिति की बैठकों में पराली जलाने की समस्या पर विस्तार से विचार -विमर्श किया गया। उन्होंने प्रदूषण से निपटने के लिए डीजल से चलने वाले जेनरेटरों ,ईंट भट्टों तथा स्टोन क्रेशर पर रोक लगाने ,गैर जरूरी वस्तुओं वाले ट्रकों के प्रवेश पर रोक और मेट्रो के फेरे बढ़ाने जैसे कदमों का जिक्र किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News