द्रमुक का तमिलनाडु में भाजपा के साथ चुनावी समझौते से इनकार, मोदी का उड़ाया मखौल

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 12:20 AM (IST)

चेन्नई: द्रमुक ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के साथ कभी कोई चुनावी समझौता नहीं करेगी। द्रमुक ने इसके साथ ही मोदी द्वारा अपनी ‘‘तुलना’’ दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी से करने के लिए उनका मखौल उड़ाया। 
PunjabKesari
मोदी ने गुरुवार को कहा था कि भाजपा अपने पुराने मित्रों के साथ दोस्ती निभाते हुए चलती है। द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने आज कहा कि लोग यह नहीं भूलेंगे कि ऐसा मोदी के शासन में हुआ कि तमिलनाडु के अधिकार ‘‘छीन’’ लिए गए। ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया। उन्होंने मोदी पर भारत की अखंडता को मजबूत करने के लिए कुछ भी नहीं करने के लिए निशाना साधा। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह फिर से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि द्रमुक नरेंद्र मोदी नीत भाजपा के साथ कभी कोई गठबंधन नहीं करेगी।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इसके लिए आलोचना की उन्होंने अपने शासन के दौरान धर्मनिरपेक्ष, सामाजिक न्याय और संघवाद के मूल्यों की कथित तौर पर उपेक्षा की। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी वाजपेयी नहीं हैं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News